Posts

Showing posts with the label Chemistry

Quantum number [Quantum संख्या ] :-

Image
क्वांटम संख्या:- (Quantum Number) क्वाण्टम संख्या : मुख्य , कक्षीय , चुम्बकीय , चक्रण क्वांटम संख्याएँ : किसी भी परमाणु में इलेक्ट्रॉन और परमाणु से सम्बद्ध इलेक्ट्रॉन की सम्पूर्ण जानकारी को उसकी क्वाण्टम संख्याओं के आधार पर बताया जाता है। किसी भी परमाणु में कक्षाएं तथा उपकक्षायें होती है। परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की स्थिति , ऊर्जा , आकार , आकृति आदि कई प्रकार की जानकारी क्वाण्टम संख्या के आधार पर दी जा सकती है। ★इलेक्ट्रान की अलग अलग जानकारी को अलग अलग क्वाण्टम संख्या द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। क्वाण्टम संख्या चार प्रकार की होती है , इन चारों क्वाण्टम संख्याओं के आधार पर किसी परमाणु से सम्बद्ध इलेक्ट्रॉन की सम्पूर्ण जानकारियों को प्रदर्शित किया आता है , ये निम्न है – 1. मुख्य क्वाण्टम संख्या (principal quantum number) 2. कक्षीय क्वांटम संख्या (orbital quantum number) 3. कक्षीय चुम्बकीय क्वान्टम संख्या (orbital magnetic quantum number) 4. चक्रण क्वाण्टम संख्या (spin quantum number) अब हम यहाँ इन चारों प्रकार की क्वाण्टम संख्याओं के बारे में विस्तार से अध्ययन करते है। 1. मुख्य क...