"What is New Regulations for PTT(Over-The-Top) Platforms (क्या है नई ओटीटीअधिनियम )"
OTT (over-the-top) is a means of providing television and film content over the internet at the request and to suit the requirements of the individual consumer. The term itself stands for “over-the-top”, which implies that a content provider is going over the top of existing internet services.
ओटीटी प्लेटफॉर्म ओवर – द – टॉप प्लेटफॉर्म हैं, जोकि इन्टरनेट के माध्यम से वीडियो या अन्य मीडिया से संबंधित कंटेंट को प्रदर्शित करता है. यह एक तरह के एप्प होते हैं जिसमें ये टेलीविज़न कंटेंट एवं फ़िल्में दिखाई जाती हैं. इसके लिए ग्राहकों को इन ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होता हैं. और फिर उसमें वे जिस कंटेंट को देखना चाहते हैं वह देख सकते हैं.
How OTT Works(ओटीटी कैसे काम करता है)?
१.सभी को शिकायत निवारण की व्यवस्था करनी होगी और इसके लिए एक अधिकारी रखना होगा।
२.अश्लील सामग्री मिलने पर 24 घंटे में हटाना होगा।
३.सोशल मीडिया का वर्गीकरण दो प्रकार से होगा: पहला महत्वपूर्ण (Significant), दूसरा कम महत्वपूर्ण (Non-Significant).
४.मुख्य अनुपालन अधिकारी (Chief Compliance Officer), नोडल संपर्क अधिकारी (Nodal Contact Person) और स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी (Resident Grievance Officer) की नियुक्ति करनी होगी।
५.मासिक अनुपालन रिपोर्ट (monthly compliance report) प्रकाशित करनी होगी जिसमें बताना होगा कि कितनी शिकायतें आईं और कितनों पर काम हुआ
६.सूचना का पहला स्रोत बताना ही होगा- जब कुछ होती है तो ये बताना ही होगा कि सबसे पहले इसने किसे शुरु किया। अगर ये भारत के बाहर से हुआ है तो ये बताना होगा कि भारत में इसे सबसे पहले इसे किसने आगे बढ़ाया।
७.महिलाओं से संबंधी अश्लील सामग्री दिखाने या प्रकाशित करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।
८.अगर आप प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं तो आपको किसी भी सामग्री को हटाने से पहले आपको यूजर को बताना पड़ेगा।
९.ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स को भी नियमों और दायरे में ही काम करना होगा।
१०.स्व-नियमन के लिए एक संस्था बनानी होगी जिसमें कोई सेवानिवृत्त जज या इस स्तर का व्यक्ति प्रमुख हो।
११.दर्शकों की उम्र के हिसाब से कंटेंट के वर्ग बनाए जाएंगे ,OTT कंटेंट की पांच कैटेगरी बनाई जाएंगी !U, U/A 7+, U/A 13+, U/A 16+, और A कैटेगरी होगी.डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल लॉक की सुविधा देनी होग.
★UPSC/BPSC (Hindi Medium) अभ्यास प्रश्न: देश में ‘ओवर द टॉप' (Over The Top- OTT) प्लेटफाॅर्म के प्रचलन के लाभ और इससे उत्पन्न चुनौतियों को रेखांकित करते हुए OTT प्लेटफार्मों के विनियम हेतु नए प्रावधानों की आवश्यकता की समीक्षा कीजिये।.....
»»«« Thanks »»««
Comments
Post a Comment
If you have any queries let me know