Posts

Showing posts from November, 2023

NRC (National Register of Citizens) क्या है?

Image
क्या है एनआरसी.( NRC):- एनआरसी या नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन बिल का मकसद अवैध रूप से भारत में बसे घुसपैठियों को बाहर निकालना है।अभी केवल असम में ही पूरा हुआ है। जबकि देश के गृह मंत्री अमित शाह ये साफ कर चुके हैं कि एनआरसी को पूरे भारत में लागू किया जाएगा। NRC का इतिहास । ★. साल 1905 में अंग्रेजों ने बंगाल का विभाजन किया था. इसके बाद पूर्वी बंगाल और असम के रूप में एक नया प्रांत बनाया गया था. उस वक्त असम को पूर्वी बंगाल(अभी बांग्लादेश) से जोड़ा गया था. जब देश का बंटवारा हुआ तो यह डर भी पैदा हो गया था कि कहीं असम पूर्वी पाकिस्तान के साथ जोड़कर भारत से अलग न कर दिया जाए. इसके बाद गोपीनाथ बोर्डोली की अगुवाई में असम विद्रोह शुरू हुआ. इस अभियान के बाद असम अपनी रक्षा करने में सफल रहा, लेकिन सिलहट पूर्वी पाकिस्तान में चला गया. साल 1950 में असम देश का राज्य बना.   और इसमें तब के असम के निवासियों को शामिल किया गया था. ★अंग्रेजों के शासनकाल में चाय बागान में काम करने और खाली पड़ी जमीन पर खेती करने के लिए बिहार-बंगाल के लोग असम आते थे, इसलिए वहां के स्थानीय लोग बाहरी लोगों से द्वेष र...