क्या है? मोटेरा स्टेडियम का इतिहास.(what is the history of mirrors Stadium?)
"दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है" मोटेरा !
मोटेरा स्टेडियम वैसे तो 1982 में बना था. लेकिन 2016 के बाद इसे दोबारा बनाने का काम किया गया. पिछले साल मोटेरा स्टेडियम दोबारा बनकर तैयार हुआ है. मोटेरा स्टेडियम को पूरी तरह से आधुनिक तरीके से तैयार तो किया गया है. इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की जगह के अलावा चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं.
मोटेरा स्टेडियम की मुख्य खूबियां:-
1.मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है..
2.ये स्टेडियम 63 एकड़ में बना है. स्टेडियम में चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं.
3.यहां इनडोर और आउटडोर दोनों प्रैक्टिस की सुविधा है.
4.यहां का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है.
5.देश का ऐसा पहला स्टेडियम है जहां खास तरह की LED लाइट भी लगाई गई है.
6.2016 में इस स्टेडियम को तोड़कर दोबारा बनाने का काम शुरू हुआ. पांच साल में तैयार किए गए इस स्टेडियम में 750 से 800 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
«»★क्या है रिपोर्ट भारत का
मोटेरा स्टेडियम पर अब तक 12 टेस्ट खेले गए हैं. इन 12 में से 4 मैचों में भारत को जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा. 6 मैच ड्रॉ रहे हैं. इसके अलावा इस मैदान पर खेले गए 16 वनडे में से भारत को 7 में जीत मिली है और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
««»»★ऐतिहासिक पल★««»»
इस स्टेडियम से क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐतिहासिक पल भी जुड़े हैं।
1. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनीन गावस्कर ने टेस्ट करियर के 10,000 रन इसी स्टेडियम में पूरे किए थे।
2.इसी स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच का पहला दोहरा शतक मारा था।
★ May be ask in exam.★
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है.
»»«« धन्यवाद»»««
Comments
Post a Comment
If you have any queries let me know